रायगढ़

कर्नल विप्लव की शहादत से व्यथित हूँ - उमेश पटेल
14-Nov-2021 5:26 PM
कर्नल विप्लव की शहादत से व्यथित हूँ - उमेश पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 नवंबर।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कर्नल विप्लव त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी व पुत्र के शहादत पर गहन शोक के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा है कि रायगढ़ के सपूत, छतीसगढ़ की माटी को गौरवान्वित करने वाले असम रायफल में सेवारत कर्नल विप्लव त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी अनुजा व पुत्र अबीर के आतंकी हमले में शहीद होने का समाचार जानकर अत्यंत व्यथित हूँ।  

शहीद विप्लव त्रिपाठी हमारे रायगढ़ के प्रथम सांसद रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. किशोरी मोहन त्रिपाठी के पौत्र एवं वरिष्ठ पत्रकार सांध्य दैनिक के संपादक सुभाष त्रिपाठी व आशा त्रिपाठी के ज्येष्ठ पुत्र थे। शहीद विप्लव के छोटे भाई अनय भी भारतीय सेना में ले. कर्नल है। आपका पूरा परिवार हमारे जिले के लिए गौरवशाली है। इस परिवार से मेरा करीबी एवं आत्मीय संबंध रहा है।

मंत्री उमेश पटेल ने कर्नल विप्लव एवं उनकी पत्नी व पुत्र के शहादत से परिवारजनों पर आये वज्राघात को सहन करने हेतु संबल प्रदान करने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है। मंत्री उमेश पटेल ने कहा है कि हम त्रिपाठी परिवार की दु:खद बेला में उनके साथ है।  
 


अन्य पोस्ट