रायगढ़

घर घुसकर महिला से छेडख़ानी, 4 बंदी
06-Nov-2021 7:05 PM
घर घुसकर महिला से छेडख़ानी, 4 बंदी

रायगढ़, 6 नवंबर। शुक्रवार को पुलिस चौकी जूटमिल द्वारा महिला से छेडख़ानी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। महिला द्वारा उसके मोहल्ले के चार युवकों पर 4 नवंबर को छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

महिला अपने पति के साथ चौकी जूटमिल आकर महिला डेस्क में चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक गिरधारी साव, महिला पुलिसकर्मी के समक्ष बताया कि 3 नवंबर की रात्रि करीब 9:30 बजे घर में अकेली थी। मोहल्ले का कुमार भट्ट और तीन युवक जो घर के बाहर शराब पी रहे थे, थोड़ी देर बाद घर के मेन दरवाजा को लात मारकर अन्दर आये और अकेले देखकर छेडख़ानी करने लगे, तब बचाव-बचाव कर चिल्लाई, जिस पर वे मारने-पीटने की धमकी देने लगे और चले गए। पति के घर आने पर उन्हें घटना बतायी, घर परिवार में सलाह मशवरा करने के बाद रिपोर्ट करने की सलाह देने पर पति के साथ रिपोर्ट करने आयी।

महिला के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 456,354,506,34 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कुमार भट्ट  (24), सुजीत भट्ट (22), संजु भट्ट (21), राजेश  भट्ट (26) सभी निवासी जूटमिल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
 


अन्य पोस्ट