रायगढ़

जनक दुलारी का निधन
31-Oct-2021 5:47 PM
जनक दुलारी का निधन

रायपुर, 31 अक्टूबर।  शंकर नगर सेक्टर-1 निवासी जनक दुलारी सोनी (78 वर्ष) का 30 अक्टूबर रात 1 बजे निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 31 अक्टूबर सुबह 10 बजेे मणिकर्णिका मुक्तिधाम शंकर नगर में किया गया। वे स्व. सुखदेव प्रसाद सोनी की पत्नी, वीरेंद्र सोनी, सुरेंद्र सोनी, नरेंद्र सोनी एवं पवन सोनी की माता थीं।


अन्य पोस्ट