रायगढ़

जूता दुकान के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
30-Oct-2021 5:27 PM
जूता दुकान के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अक्टूबर।
कल शाम जूता दुकान के गोदाम में आग लग गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आगजनी में संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है।  

शुक्रवार की शाम सारंगढ़ अनुविभाग क्षेत्र के बरमकेला के रवि अग्रवाल के बूट हाऊस के गोदाम में आग लग गयी। यह आग धीरे-धीरे फैलने लगी। इसकी जानकारी एसडीएम नंदकुमार चौबे को दूरभाष पर दिया गया, जिस पर एसडीएम ने इसकी जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारंगढ़ संजय सिंह को दी।

सारंगढ़ नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की टीम सारंगढ से बरमकेला के लिए रवाना हुए और कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका। मगर तब तक बूट हाउस के गोदाम में रखा फूटवेयर का लगभग पूरा सामान जल चुका था। बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है।  
 


अन्य पोस्ट