रायगढ़

सिक्योरिटी गार्ड का काम मांगने वाले ही निकले चोर, मुंबई से 2 बंदी, नेपाली मूल के 3 फरार
29-Oct-2021 6:52 PM
   सिक्योरिटी गार्ड का काम मांगने वाले ही निकले चोर, मुंबई से 2 बंदी, नेपाली मूल के 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 अक्टूबर। लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़ रोड स्थित मोहन मित्तल के एम.आर. ट्रेडिंग में नगदी व मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार कर लाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक यहीं सिक्योरिटी गार्ड का काम मांगने  गए थे। गिरफ्तार दो आरोपियों के साथ उनके तीन साथी जो सभी नेपाली मूल के हैं, पिछले कई सालों से छत्तीसगढ़ सहित देश के कई अन्य राज्यों में चोरी करते रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों से मोहन मित्तल के मार्ट से चोरी की नगदी रकम, मोबाइल की बरामदगी की गई है। फरार आरोपियों की पतासाजी में पुलिस की विशेष टीम लगी हुई है ।

पुलिस के अनुसार 16-17 अक्टूबर की दरम्यानी रात लैलूंगा-रायगढ़ रोड़ स्थित मोहन मित्तल के एम.आर. ट्रेडिंग दो मंजिला फूड मार्ट में अज्ञात आरोपियों द्वारा छत के रास्ते दुकान में घुसकर चोरी की गई थी। आरोपियों द्वारा दुकान के गल्ले से नगद  25,000 रूपये, दो मोबाइल चोरी कर ले गये थे। घटना के संबंध में मोहन मित्तल द्वारा 17 अक्टूबर को थाना लैलूंगा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।

व्यापारी के घर हुए चोरी को गंभीरतापूर्वक लेते एसपी अभिषेक मीणा द्वारा एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के नेतृत्व में आरोपियों एवं चोरी का सामान की पतासाजी के लिए पुलिस टीम गठित करने का निर्देश दिया गया। आरोपियों की पतासाजी में लैलूंगा पुलिस के साथ सायबर सेल के स्टाफ को लगाया गया, जिनके द्वारा वारदात के समय के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपियों के मिलान को लेकर क्षेत्र में पूछताछ प्रारंभ की गई।

पुलिस टीम द्वारा लैलूंगा क्षेत्र के लगभग सभी प्रमुख चौक-चौराहों के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, सिलसिलेवार आरोपियों के हुलिया अनुसार लोगों से पूछताछ की गई  तथा सायबर सेल की मदद ली गई, जिसमें संदेहियों का घटना के बाद लैलूंगा छोडक़र घरघोड़ा-रायगढ़ की ओर जाने की जानकारी मिली। इस आधार पर पुलिस टीम द्वारा घरघोड़ा एवं रायगढ़ में भी संदेहियों की सघन जांच, पड़ताल शुरू की गई, जिस दौरान आरोपियों का मुम्बई से कनेक्शन होना पाया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में एक टीम मुम्बई रवाना की गई। रायगढ़ पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की सहायता से पहले आरोपी खडग़ बहादुर उर्फ रविन्द्र को पूछताछ के लिये पकड़ा गया, जिसकी निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी मोबाइल खरीददार आरोपी बिबेक बहादुर साउद  को पकड़ा गया। आरोपियों से घटना में चोरी हुआ 1 मोबाइल तथा अन्य 3 मोबाइल एवं दुकान से चोरी हुआ 10-10 के सिक्के का पॉलीथिन पैकेट नगदी करीब 1,000 रूपये बरामद  हुआ है। आरोपियों द्वारा अपने साथी आरोपी अकिन्दर साउद, प्रकाश परियार, निरापा देव कोटा सभी नेपाल के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया है। 


अन्य पोस्ट