रायगढ़
बैल चराने गया था जंगल, हाथी ने कुचल मार डाला
27-Oct-2021 4:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 27 अक्टूबर। बैल चराने जंगल गए ग्रामीण को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला। मामला धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ओंगना का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक ग्रामीण जयनाथ एक्का कल शाम अपने कुछ साथियों के साथ मार नामक जंगल बैल चराने गया हुआ था। शाम को जब जयराम घर नहीं पहुंचा, तो वहां के लोगों द्वारा आस पास क्षेत्र में उसकी पतासाजी की गई, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला। ऐसे में घने जंगल के अंदर जाकर तलाशने की किसी की हिम्मत नहीं हुई, क्योंकि हाथी रात में उसी जंगल में मौजूद था। लिहाजा जयराम की तलाश सुबह की गई, तो जंगल के अंदर जयराम की हाथी द्वारा कुचली हुई लाश मिली। घटना की सूचना पर वन अमला घटना स्थल पहुंच मौका मुआयना कर फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


