रायगढ़

ट्रेलर की चपेट में बाइक सवार की मौत, एक घायल
27-Oct-2021 4:06 PM
ट्रेलर की चपेट में बाइक सवार की मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  27 अक्टूबर।
  मंगलवार को फिर एक बार सडक़ हादसे में बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक की जान चली गई, वहीं बाइक में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर 1:30 से 2 के बीच मुख्य मार्ग पावर ग्रिड के पास ट्रेलर चालक के द्वारा तेज एवं लापवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार को देवलाल मांझी व रामकुमार मांझी को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में जहां देवलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उसका साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट