रायगढ़

जंगली सुअर के लिए बिछाए करंट तार में फंसी लडक़ी को बचाने गया युवक भी जख्मी
13-Oct-2021 5:05 PM
जंगली सुअर के लिए बिछाए करंट तार में फंसी लडक़ी को बचाने गया युवक भी जख्मी

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अक्टूबर।
जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए  करंट तार में एक युवक और लडक़ी बुरी तरह जख्मी हो गए।  मामले की रिपोर्ट कापू थाना में दर्ज कराई गई है। जिसके बाद आरोपियो  के खिलाफ कापू थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विश्वनाथ सारथी निवासी पेलमा थाना कापू जिला रायगढ़ छग का रहने वाला है।  नौ अक्टूबर को रात्रि में अपने घर से ग्राम पेलमा से इंचपारा पगडण्डी रास्ता से दुर्गा उत्सव के भजन कीर्तन में शामिल होने जा रहा था कि रात्रि करीब 7-8 बजे उसी रास्ता में नाला उस पार एक लडक़ी की रोने एवं चिल्लाने की आवाज आई, तो उसके पास नजदीक गया मोबाईल के टार्च में देखा कि लडक़ी जमीन में गिरी पड़ी थी। अवैध विद्युत नंगा तार के चपेट में आ गई थी। जिसे वह बचाने का प्रयास किया तो पतला तार था दिखाई नहीं दे रहा था और उस नंगे तार की चपेट में स्वयं भी आ गया फिर बड़ी मुश्किल से बच पाया। घटना में विश्वनाथ का पीठ, चेहरा,पैर एवं जाघ व जल गया एवं वह लडक़ी की चेहरा दाहिने गाल जीभ व दात एवं शरीर पैर में जली हुई थी। जिसके बाद दोनों को कापू अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लडक़ी से पूछताछ की गई तो उसने बताया की दिशा मैदान के लिये गई थी। वहीं कापू से उक्त लडक़ी को ईलाज हेतु मेडिकल कालेज अम्बिकापुर रिफर किया गया है। विश्वनाथ इलाज के बाद छुट्टी होने पर गांव में जाकर पता किया तो पता चला कि कंचन राठिया एवं अन्य लोगों के द्वारा जंगली सुअर फंसाने के लिये करंट प्रवाहित तार बिछाया गया था जिसके बाद पीडि़त ने घटना की रिपोर्ट 11 अक्टूबर को थाना कापू में दर्ज कराई।
 


अन्य पोस्ट