रायगढ़

छाल एसईसीएल खदान में बड़ी चोरी की थी योजना
09-Oct-2021 3:56 PM
छाल एसईसीएल खदान में बड़ी चोरी की थी योजना

लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, 5 गिरफ्तार  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 9 अक्टूबर।
छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल कोल खदान में दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि चोर वाहन के साथ पूरी तैयारी में गैस कटर लेकर चोरी करने वाले थे, लेकिन सहीं समय पर कुछ लोगों की मदद से चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और उन्हें दबोच लिया गया।

 इस वारदात में शामिल 5 आरोपी छाल पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जिनमें फिरोज खान, जो चोरी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, इसके अलावा जय पत्थलगांव, संदीप सोनी रायगढ़, सचिन त्रिपाठी गड़ूमरिया रायगढ़, भुवनेश्वर अमलीडीह घरघोड़ा निवासी हैं। जिन्हें चोरी करते लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया है। पांचों आरोपियों को छाल पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि चोर लाखों का सामान पार करने की फिराक में थे। यह भी कहा जा रहा है कि एसईसीएल खदान से करीब तीन दिनों से लगातार चोरी हो रही थी। इस संबंध में छाल पुलिस आगे जांच कार्रवाई कर रही है।
 


अन्य पोस्ट