रायगढ़

ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत, एक मौत
04-Oct-2021 5:50 PM
ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत, एक मौत

लैलूंगा थाना क्षेत्र की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 4 अक्टूबर।
लैलूंगा थाना क्षेत्र के सोहनपुर में रविवार की सुबह स्कूल के पास बाइक और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। 

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दीपक लकड़ा उम्र 37 वर्ष बताया जा रहा है, जो खेती किसानी का काम करता था। वह रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे सोहनपुर से अपना घर राजाआमा आ रहा था, तभी यह घटना घटित हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट