रायगढ़

पिता की हत्या के बाद फरार बेटा पकड़ाया
01-Oct-2021 6:01 PM
पिता की हत्या के बाद फरार बेटा पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अक्टूबर। 
पुसौर अन्तर्गत ग्राम बरदापुटी में  29 सितंबर को पिता की टांगी मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुसौर पुलिस को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को मृतक मुखीराम सारथी के दामाद दुतियाराम सारथी बरदापुटी थाना पुसौर में सूचना दिया कि उसके साला राम बिहारी सारथी द्वारा अपने पिता को टांगी से मारकर हत्या किया गया है। सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक संतोषी ग्रेस अपने स्टाफ के साथ पहुंची, सूचनाकर्ता के रिपोर्ट पर मौके पर ही मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही किया गया, पश्चात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि दोनों पिता-पुत्र काफी दिनों से एक दूसरे से मनमुटाव रखे हुए थे और   उसी रंजीश पर दिनांक घटना को राम बिहारी सारथी उम्र 30 वर्ष द्वारा उसके पिता की हत्या कर दिया, जिसे गिरफ्तार कर  रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट