रायगढ़

नकली पिस्टल दिखाकर करते थे लूटपाट
30-Sep-2021 5:08 PM
नकली पिस्टल दिखाकर करते थे लूटपाट

3 पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों में एक नाबालिग

नकली पिस्टल, 7 मोबाइल व स्कूटी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 30 सितंबर। 
जूटमिल क्षेत्र के कोड़ातराई मेन रोड और पटेलपाली मेन रोड में नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक नाबालिग है। आरोपियों से नकली पिस्टल, 07 मोबाइल व एक स्कूटी की जब्त की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने  27 सितंबर की   शाम पटेलपाली के मेन रोड पर ग्राम जोगीतराई थाना पुसौर में रहने वाला तोयेष नायक  और उसके दोस्त आकाश पटेल को नकली पिस्टल दिखाकर मोबाइल लूटपाट किया गया था। उसी शाम आरोपियों द्वारा लूटपाट की एक और घटना कोडातराई मेन रोड पर अंजाम दिये, उन्होंने ग्राम तेतला थाना पुसौर में रहने वाले अनुप भोय और उसके दोस्त लाभोराम निषाद की मोबाइल लूट कर भागे थे। 

अनुप भोय अपने निजी काम से मोटर सायकल पर ग्राम कोडातराई आये थे, वापस जाते समय घटना कारित किया गया था । लूटपाट के पीडि़तों द्वारा दूसरे दिन चौकी जूटमिल में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध जूटमिल पुलिस द्वारा  धारा 392 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा पीडि़त प्रार्थी से अज्ञात आरोपियों के हुलिए एवं लूटपाट में प्रयुक्त ग्रे कलर की एक्टिवा स्कूटी जानकारी लेकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया, जिस पर मुखबिर द्वारा घटना दिनांक की रात्रि कोड़ातराई मेन रोड़ पर विशाल साव निवासी पतरापाली पूर्व थाना चक्रधरनगर को संदिग्ध अवस्था में अपने दो दोस्तों के  एक्टिवा में घूमते देखना बताये। 

जूटमिल पुलिस द्वारा संदेही विशाल साव को हिरासत में लिया गया, जिसने अपने साथी नैमिश यादव व नाबालिग के साथ घटना को अंजाम देना बताया। तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनसे लूट की मोबाइल सहित कुल 7 नग मोबाइल, एक ग्रे कलर की बिना नम्बर एक्टिवा तथा एक नकली पिस्टल (लाईटर के रूप में प्रयोग किये जाने वाला) की जब्ती की गई ह । आरोपी नैमिश यादव उम्र 23 साल राईतराई थाना पुसौर , विशाल साव उम्र 20 वर्ष निवासी पतरापाली पूर्व थाना चक्रधरनगर, नाबालिग बालक की पीडि़तों से पहचान कार्यवाही पश्चात गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 


अन्य पोस्ट