रायगढ़
खरसिया, 28 सितंबर। थाना खरसिया क्षेत्र अन्तर्गत आयोजित पुलिस जन चौपाल जागरूकता कार्यक्रम में खरसिया थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी जी.पी. बंजारे द्वारा संजय नगर के नागरिकों को वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम, ठगी के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू द्वारा उपस्थित महिला एवं बच्चों को महिला अपराधों एवं गुड टच-बैड टच की जानकारी देते हुए किसी भी ऐसे अपराधों को बढऩे न देकर इसका विरोध करने की समझाइश दी गई। उपस्थित जन समूह को यातायात के नियमों का पालन करने तथा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर कार्रवाई करने पुलिस को सूचना देने प्रोत्साहित किया गया।
जन चौपाल कार्यक्रम में थाना-चौकी प्रभारी द्वारा नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया एवं कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया एवं ग्रामीणों की कुछेक समस्याओं का यथाशीघ्र उचित निराकरण का आश्वासन दिया गया है। कार्यक्रम में संजय नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।


