रायगढ़

साल्हेओना सोसायटी में आधी रात खाद वितरण का मामला गरमाया
27-Sep-2021 4:59 PM
साल्हेओना सोसायटी में आधी रात खाद वितरण का मामला गरमाया

कांग्रेस नेता के पिता को लिमिट से अधिक खाद देने पर किसानों का फूटा गुस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ, 27 सितंबर।
 रायगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित साल्हेओना में कांग्रेस नेता के पिता तेजराम चौधरी को बुधवार देर रात 03 बजे यूरिया खाद बांटे जाने के बाद गुरुवार को सुबह किसानों का गुस्सा जमकर फूटा। इससे क्षुब्ध स्थानीय किसानों ने सेवा सहकारी समिति कार्यालय साल्हेओना में धावा बोल दिया और समिति प्रबंधक बंशीधर पटेल को खूब खरी खोटी सुनाई। 

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बरमकेला तहसीलदार अनुज पटेल तथा उर्वरक निरीक्षक रोहित पटेल पहुंचे। उन्होंने मामले को शांत कराया फिर किसानों के समक्ष समिति प्रबंधक बंशीधर पटेल का लिखित बयान लिया, जिसमें उन्होंने रात 03 बजे तेजराम चौधरी को यूरिया खाद बांटे जाने की बात कबुली है।  

उक्त मामला अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ (राजस्व) एवं जिला कलेक्टर रायगढ़ के संज्ञान में आने के बाद फिर एक बार उर्वरक निरीक्षक रोहित पटेल सहकारी समिति कार्यालय साल्हेओना पहुंचे और उन्होंने संबंधित किसान तेजराम चौधरी को बुलाकर उनका बयान लिया है। 
बताया जा रहा है कि उक्त किसान को 50 बोरी यूरिया खाद पहले से ही दी चुकी थी, बावजूद उसे रात को लुक छिपकर लिमिट से ज्यादा 25 बोरी यूरिया खाद बांटा गया है।

समिति प्रबंधक हुए निलंबित
साल्हेओना समिति प्रबंधक को  कलेक्टर भीम सिंह के दिशा निर्देश के बाद कृषि विभाग के उप संचालक ललित मोहन भगत ने निलंबित करते हुए आगे की जांच हेतु निर्देशित किया है। ललित मोहन भगत ने बताया कि किसानों की जांच के बाद साल्हेओना समिति प्रबंधक द्वारा एक किसान को 25 बोरी से भी अधिक खाद का विक्रय किया था और वह भी रात 3 बजे जो कि नियमानुसार गलत है। पूरी जांच के बाद समिति प्रबंधक को निलंबित करते हुए बाकी स्टाक संबंधी जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।
 


अन्य पोस्ट