रायगढ़
लीनेस क्लब सारंगढ़ का शपथ समारोह
25-Sep-2021 6:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 25 सितंबर। लीनेस क्लब सारंगढ का शपथ समारोह एरिया ऑफिस लीनेस लक्ष्मी यादव जी एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस जया सुर व एरिया सचिव लीनेस लता चौधरी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष बरखा अग्रवाल, सचिव ममता अग्रवाल व कोषाध्यक्ष स्मिता केशरवानी उपस्थित रहीं। अध्यक्ष बरखा अग्रवाल ने अपने प्रथम कार्यकाल में नेत्र दान का फार्म भरा, साथ ही लिनेस सदस्य ममता ठाकुर, अंजू धनानिया एवं ममता अग्रवाल ने भी नेत्र दान का फार्म भरा। पूरा कार्यक्रम भूतपूर्व एरिया ऑफिसर प्रतिभा केशरवानी व भूतपूर्व लिनेस अध्यक्ष योगेश्वरी केशरवानी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। पूरी लिनेस टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुछ सेवा कार्य के तहत वर्करों को कपड़े वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


