रायगढ़
गणपति विसर्जन में डीजे व बाजे की दें अनुमति, एसडीएम को एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
18-Sep-2021 7:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 18 सितंबर। एनएसयूआई ने प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में गणपति विर्सजन में डीजे, बाजे की अनुमति प्रदान करने हेतु सारंगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी का कहना है कि शहर के हर चौक में चौराहे में विराजित गणपति बप्पा को धूमधाम से विदा करने की युवाओं की एक अलग रुचि और मानता महत्व होता है और शहर के स्थानीय डीजे बाजा का व्यवसाय करने वालों का घर भी इसी में चलता है, जिनकी आर्थिक स्थिति कोरोना महामारी से बिगड़ी चली आ रही है। अत: इन दोनों स्थिति को ध्यान में रखते हुए एसडीएम से उक्त विषय में अनुमति प्रदान करने की मांग शहरवासियों की ओर से की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


