रायगढ़

फर्जी मेल से 60 लाख की धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज
17-Sep-2021 5:43 PM
फर्जी मेल से 60 लाख की धोखाधड़ी,  जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 सितंबर।
फर्जी मेल के जरिए धोखाधड़ी करने के मामले में चक्रधर नगर पुलिस ने एक चायनीज कंपनी के खिलाफ एफआईआर पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को थाना चक्रधरनगर में सुमित मिश्रा (28)चक्रधरपुर हालमुकाम बंगुरसिंया द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चक्रधरपुर में आर्या मेटालर्जिकल्स इंडिया प्रा. लि. कम्पनी है, वर्ष 2012 से कम्पनी का संचालन कर रहा है। इनकी कम्पनी चायनीज कम्पनी मार्वल इंटरनेशनल से फरवरी 2021 में सामान खरीदी की थी जिसका भुगतान डालर में 80953.43 करना था, चायनीज कम्पनी से इस बिल के भुगतान के संदर्भ में इन्हें मेल प्राप्त हुआ। मेल के अनुसार दिये गये खाता विवरण पर 30 अगस्त को आईसीआईसीआई रायगढ़ ब्रांच से भुगतान किया है। 08 सितंबर को भुगतान कन्फर्म करने पर चायनीज कंपनी द्वारा भुगतान नहीं मिलना बताया गया। मेल जांच पड़ताल करने पर फर्जी मेल के खाते में रुपये ट्रांसफर हो जाने की जानकारी मिली। आवेदन पत्र पर खाता धारक के विरूद्ध  धारा 420 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट