रायगढ़

सफाई कामगारों का मामला पहुंचा थाना
17-Sep-2021 5:22 PM
सफाई कामगारों का मामला पहुंचा थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 सितंबर।
नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मी नपा अफसरों व सफाई प्र्रमुख के खिलाफ ज्ञापन देने थाने पहुंचे। थाना प्रभारी अमित शुक्ला द्वारा तत्काल मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह, उपअभियंता तारकेश्वर नायक एवं सफाई प्रमुख आलोक मिश्रा को थाना बुलाए। उनके द्वारा दोनों पक्ष की बातें सुनी गई। सुनने के उपरांत उन्होंने कहा कि आपके विभाग का सर्वेसर्वा मुख्य नगर पालिका अधिकारी है। उनके पास ही आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। 

थाने में सफाई कामगारों ने आरोप लगाया कि आलोक मिश्रा हमें प्रताडि़त करता है और उनके इशारे पर ही अधिकारी हम लोगों को भला बुरा कहते रहते हैं। थानेदार ने पूछा कि आपको काहे के लिए प्रताडि़त किया जाता है । महिला सफाई कामगार ने बताया की ठीक से काम नहीं हो रहा है साहब। हम लोग 6 बजे से लेकर 8:30 बजे तक सफाई करते हैं। दोपहर को 2:30 बजे से 4 बजे तक सफाई करते हैं । उसके बाद भी आलोक मिश्रा को हम लोगों का काम पसंद नहीं आता। हम काम कर रहे हैं, उसके बाद भी अधिकारी हमको खरी खोटी सुनाते हैं। तदुपरांत आलोक मिश्रा से थानेदार अमित शुक्ला ने इस संबंध में पूछा। 

आलोक मिश्रा ने बताया कि सर इन लोगों को कोई भी काम दिया जाता है वो काम यें पूरा नहीं करते । इनके काम के कारण अधिकारियों से मुझे सुनना पड़ता है। तब सीएमओ संजय सिंह ने कहा कि कार्य दिवस 8 घंटे का होता है और ये 5 घंटा भी काम नहीं करते। 

अमित शुक्ला ने एक सफाई कामगार से पूछा कि आप को तनखा कितनी मिलती है,तो सफाई कामगार ने बताया कि - साहब 12 सौ रुपए रोज 36000 महीना मिलता है। अमित शुक्ला ने कहा कि वेतन अच्छा है, आप इमानदारी पूर्वक काम करें और फिर आपकी समस्या का समाधान आप के मुख्य नगरपालिका अधिकारी करेंगे। आलोक मिश्रा को सफाई विभाग में रखना या नहीं रखना  यह आपके सीएमओ ही कर सकते हैं। 

विदित हो कि इस मामले का सुखद पटाक्षेप संध्या 7 बजे हुआ। थाना से वापस आने के पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा रेगुलर और प्लेसमेंट सफाई कामगारों के खिलाफ नोटिस जारी कर दियें। नोटिस प्राप्त होते ही सभी सफाई कामगार नगर पालिका गए और अध्यक्ष अमित अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें सारी कहानी बतायें। 
नपा अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि वे अधिकारी है, कुछ भी कर सकते हैं। रही बात अगर आप लोग नगरपालिका में काम करना ही चाहते हैं तो सीएमओ ही बहाल कर सकते हैं। अध्यक्ष की उपस्थिति ने सफाई कामगारों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगे और सीएमओ संजय सिंह द्वारा माफ करते हुए उन्हें पुन: सुबह काम में आने के लिए मौखिक रूप से आदेशित किया।
 


अन्य पोस्ट