रायगढ़

लांयस व राधाकृष्ण द्वारा गरीब का नि:शुल्क ऑपरेशन
14-Sep-2021 6:03 PM
लांयस व राधाकृष्ण द्वारा गरीब का नि:शुल्क ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 सितंबर। 
लायंस क्लब सारंगढ़ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल और श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ के संचालक डा निधू साहू  के सहयोग और  प्रयास से राजू कुमार राय नाम के एक गरीब आदमी जिसके कान के पर्दा में छेद होने के कारण कम सुनाई देता था तथा कान से पानी का रिसाव भी होता था । 

कान का ऑपरेशन डाँ अनूप अग्रवाल नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ तथा राधा कृष्ण हॉस्पिटल के ओटी टीम के द्वारा निशुल्क किया गया । जिसमें आए अन्य खर्चों का वहन चैरिटी के द्वारा किया गया। जिसमें 15 हजार रुपए का सहयोग लायंस क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के द्वारा किया गया तथा श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल के संचालक डॉ. निधू साहू के द्वारा 10 हजार रुपए का सहयोग किया गया। मरीज अभी स्वस्थ है और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है । गरीब मरीज के परिजनों ने अस्पताल एमडी श्रीमती साहू व लांयस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
 


अन्य पोस्ट