रायगढ़

शराब के लिए पैसे नहीं दिए, पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
14-Sep-2021 5:52 PM
शराब के लिए पैसे नहीं दिए, पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 सितंबर।
शराब के लिए 100 रूपये नहीं देने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी।  पुलिस ने आरोपी को तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस के अनुसार दयाराम मुंडा भैंगनार (45 वर्ष) पत्नी पार्वती मुंडा से 12 सितंबर को संध्या 7 बजे 100 रूपये की मांग करने लगा , पार्वती ने इंकार कर दी । जिससे गुस्से में दयाराम मुंडा ने डंडे से वार कर पत्नी की हत्या कर दी और घर के कमरे में ही उसे रख बाहर निकला और अपने दोस्तों को बताया कि - मैंने पार्वती की हत्या कर दी है । दोस्तों ने रात्रि 10 बजे इसकी जानकारी थाना को दियें । मुंशी के द्वारा तत्काल जानकारी थानेदार अमित शुक्ला को दी गई।

थानेदार द्वारा पुलिस अधीक्षकअभिषेक मीणा को इसकी जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर आरोपी की धरपकड़ के लिए दो-टीम तैयार कर बरसते हुए पानी में भैंगनार पहुंचे। घेराबंदी कर काफी मशक्कत के बाद आरोपी दयाराम मुंडा (45)को फरार होने से पूर्व दबोच कर थाना लाया गया। आरोपी से हत्या के लिए प्रयुक्त डंडा और पत्थर जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। 
 


अन्य पोस्ट