रायगढ़

नौकरानी से शादी का झांसा, रेप प्लांट का जीएम गिरफ्तार
11-Sep-2021 6:36 PM
नौकरानी से शादी का झांसा, रेप प्लांट का जीएम गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 सितंबर।
कोतवाली थाना क्षेत्र से एक विधवा महिला के साथ शादी का झांसा देकर श्याम इस्पात पूंजीपथरा के जीएम मनोरंजन सेनापति के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। महिला ने मामले की शिकायत 5 सितम्बर को कोतवाली थाने पर दर्ज कराई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376,506 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया है।

थाना प्रभारी मनीष नागर से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला 2 माह पूर्व अपने सहेली के घर आई हुई थी तभी उसकी सहेली ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मनोरंजन सेनापति के घर पर नौकरानी के रूप में उसे काम दिलाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला आरोपी के घर नौकरानी का काम करती थी और उनके साथ रहती थी। जब आरोपी के बीवी बच्चे काम से बाहर गए होते थे, घर पर जब कोई नहीं रहते थे तो आरोपी मनोरंजन सेनापति नौकरानी (पीडि़ता) के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया करता था।

दुष्कर्म के बाद पीडि़त महिला को आरोपी से धमकियां भी झेलनी पड़ी। पीडि़ता को आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था।
पीडि़त महिला के बताए अनुसार कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी के द्वारा पीडि़त महिला को रजामंदी हेतु रूपए पैसे की भी लालच दी गई, परंतु प्रताडि़त महिला ने समझौते से इंकार कर दिया और  थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है।  

 


अन्य पोस्ट