रायगढ़

जांच में मिली अनियमितताएं, 3 क्रशर सील
09-Sep-2021 8:23 PM
जांच में मिली अनियमितताएं, 3 क्रशर सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 सितंबर।
ग्राम पंचायत गुड़ेली में फिर एक बार माइनिंग विभाग की कार्यवाही देखने को मिली है । खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव ने चार क्रेशरों को सील किया है। 
कल भी चार क्रेशरों को सील किया गया था और आज भी खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव ने चार क्रेशर को सील कर दिया है। क्रेशरों गणपति मिनरल्स टिमरलगा, अपूर्वा ग्रामोद्योग गुडेली, वृंदावन क्रेशर और मां बंजारी क्रेशर को सील किया गया है । 

इन सभी क्रेशरों में जाकर खनिज इंस्पेक्टर ने निरीक्षण किया और कई अनियमितताएं पाए जाने पर इन सभी क्रेशरों को अभी फिलहाल सील कर दिया गया है, और आगे की जांच की जा रही है। वही कार्रवाई देर रात तक चली है, जिससे क्षेत्र के क्रेशर मालिकों में भय का माहौल बना हुआ है।

खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव का कहना है कि खनिज उपसंचालक बीके चंद्राकर और सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के निर्देश पर हमने आज गुडेली और टिमरलगा में चार क्रेशरों को सील किया है , और आगे की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई अभी लगातार जारी रहेगी।
 


अन्य पोस्ट