रायगढ़

नकली पिस्टल से लूट की फिराक में थे आरोपी, दो बंदी
09-Sep-2021 6:05 PM
नकली पिस्टल से लूट की फिराक में थे आरोपी, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 सितंबर।
नवगठित सारंगढ़ जिले के कोसीर थाना अंतर्गत सरसींवा मार्ग पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाईक सवार दो लोगों से नकली पिस्टल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपीगण इस नकली पिस्तैल से लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति बाइक में सरसींवा से सारंगढ़ के रास्ते से जा रहे हैं। सूचना पर रात्रि करीबन 9 बजे ग्राम परसदा बड़े के पास देखे ,जो रुकवाने से नहीं रूकने पर पीछा कर उन्हें रुकवाए, तथा जांच करने में उनके पास नकली एयर पिस्टल पाया गया, जिसे वे लूट करने के लिए रखे थे तथा इसके प्रयोग से एक घटना को अंजाम भी दे चुके थे। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर थाना कोसीर में आरोपियों प्रदीप मिरी (28)सरसींवा, रवि शंकर चौहान (35) सरसींवा के विरूद्ध धारा 506,(बी),392,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है जिसमें एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयमंगल पटेल  व अन्य स्टाफ के जीतराम लहरे, नवीन शुकला, प्रकाश इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।  
 


अन्य पोस्ट