रायगढ़
फोटो खींचने पर विवाद
09-Sep-2021 5:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 9 सितंबर। तमनार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सकडोल में पंचायत भवन की दीवार तोडऩे के दौरान फोटो खींचने को लेकर विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक ने इसकी लिखित शिकायत तमनार थाने में की है। तमनार के विकासखंड के ग्राम पंचायत कसडोल का है, जहां गांव के कुछ लोगों द्वारा पंचायत भवन के दीवार को तोड़ा जा रहा था। जिसे गांव के ही युवक देवा साहू ने देखा और इसकी सूचना ग्राम पंचायत सरपंच को दिया। जिस पर सरपंच द्वारा दीवार तोडऩे वाले की फोटो खींचने को कहा गया।सरपंच के कहे अनुसार देवा साहू द्वारा फोटो लिया गया, जिस पर वहां पर मौजूद पंचायत की दीवार तोड़ रहे हेमंत साहू और उसके भाई ननकी द्वारा देवा के साथ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी लिखित शिकायत पीडि़त युवक ने तमनार थाने में की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


