रायगढ़

कम किराया भाड़ा देने का आरोप
08-Sep-2021 5:51 PM
कम किराया भाड़ा देने का आरोप

ट्रक मालिकों ने एसपी से लगाई गुहार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 सितंबर। 
रायगढ़ ट्रक मालिक एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाई। 
ट्रक मालिक संघ के सदस्यों ने बताया कि ओडिशा के ट्रांसपोर्टरों एवं रायगढ़ के प्लांट मालिक द्वारा रायगढ़ के गाड़ी मालिकों को आपस में सांठगांठ कर कम किराया भाड़ा दिया जा रहा है और लोडिंग अनलोडिंग में भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

ज्ञापन में कहा गया है कि गाड़ी मालिकों का भाड़ा लगभग 2000 टन निर्धारित किया गया है पर ओडिशा के ट्रांसपोर्टर और प्लांट मालिकों भाड़ा में कटौती कर मात्र 1000 से 1200 प्रति टन दिया जाता है और ओडिशा की गाडिय़ों को पूरा बढ़ा दिया जाता है, साथ ही साथ ओडिशा की गाडिय़ों को पहले लोडिंग प्वॉइंट पर लोडिंग दिया जाता है और छत्तीसगढ़ की गाडिय़ों को उनके बाद लोडिंग दी जाती है, जिससे  गाड़ी मालिकों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। इससे पहले भी कई बार गाड़ी मालिकों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई थी, पर आज तक उसका आज तक कोई भी हल नहीं निकला, जिस कारण से आज फिर से वह अपनी गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के पास पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से का वस्तुस्थिति से अवगत कराया।  जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने भी ट्रक मालिकों का ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि इस मामले में वह प्लांट मालिकों एवं ट्रांसपोर्टरों से चर्चा कर हल निकालेंगे किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट