रायगढ़

मवेशियों की तस्करी, 12 मवेशी जब्त
05-Sep-2021 5:17 PM
मवेशियों की तस्करी, 12 मवेशी जब्त

आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा

रायगढ़, 5 सितंबर। जिले में लगातार मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चौकी रैरूमाखुर्द, तमनार के बाद पुसौर पुलिस ने नाकेबंदी कर बोलेरो एवं स्कार्पियो को रोका तो तस्कर वाहन को छोडक़र भागने लगे। एक आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। दोनों वाहनों से 12 मवेशी जब्त किए गए।

गुरुवार की सुबह थाना प्रभारी पुसौर को बोलेरो एवं स्कार्पियो में अवैध रूप से मवेशी तस्करी कर झारखंड बूचडख़ाने ले जाने की सूचना मिली थी। नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों का इंतजार करने के दौरान सुबह 4 बजे सूपा मेन रोड पर बरपाली की ओर से दो वाहन बोलेरो एवं स्कार्पियो आते दिखे। नाकाबंदी चेक पाइंट से पहले ही वाहनों के ड्राइवर को रोका तो वे भागने लग। पुलिस स्टाफ ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम मो. मुस्तकीम शाह निवासी बरवाडीह थाना जारी जिला गुमला झारखंड बताया।
 


अन्य पोस्ट