रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 सितंबर। घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में रेप के आरोपी को रिपोर्ट दर्ज के महज तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पीडि़ता को शीघ्र न्याय दिलाने प्रकरण का चालान भी शीघ्र न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र की महिला बुधवार की सुबह थाना आकर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को लिखित आवेदन देकर बताया कि खडग़ांव चौकी जोबी में रहने वाला पदुम दास महंत जो पूंजीपथरा करता है, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। पीडि़ता ने आरोपी द्वारा धमकी देने की भी बात बताई।
थाना प्रभारी द्वारा पीडि़ता के लिखित आवेदन पर अपराध दर्ज कर अपने स्टाफ को आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पूंजीपथरा और जोबी रवाना किया। घरघोड़ा पुलिस की एक टीम द्वारा आरोपी पदुम दास महंत (21) खडग़ांव चौकी जोबी थाना खरसिया को पूंजीपथरा थाना क्षेत्रांतर्गत इंडस्ट्रीयल पार्क से महज 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
महिला संबंधी संवेदनशील प्रकरण में त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक अमित सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक चंदनसिंह नेताम, आरक्षक नंदकुमार पैंकरा, नरेन्द्र पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


