रायगढ़

महानदी पुल पर लूट का एक आरोपी पकड़ाया
02-Sep-2021 5:36 PM
महानदी पुल पर लूट का एक आरोपी पकड़ाया

दूसरे की तलाश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 2 सितंबर।
महानदी सूरजगढ़ पुल के पास बाईक सवार युवक को रोककर हथियार दिखाते हुए मोबाईल व बाईक की लूट करने के सप्ताह भर पुराने मामले में सरिया पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जबकि दूसरा आरोपी अब भी फरार बताया जाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब सप्ताह भर पहले मंगलवार को सरिया क्षेत्र के कंचनपुर निवासी बाईक सवार युवक से दो युवकों के द्वारा सूरजगढ़ पुल परसरामपुर के पास हथियार दिखाकर मोबाईल व बाईक की लूट की थी। इस दौरान बाईक सवार युवक पर आरोपियों ने हमला भी किया था। पीडि़त युवक के द्वारा लूट की घटना की रिपोर्ट सरिया थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद सरिया थाना प्रभारी विवेक पाटले की टीम ने आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिरों को लगाया था। 

इसी मामले में सरिया पुलिस को बुधवार को तब सफलता हाथ लगी, जब लूट करने वाले दो आरोपियों में से एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
लूटकांड के दो आरोपियों बंटी सिदार और जुगल दास में से जुगल दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी अब भी फरार है। पुलिस उसकी पतासाजी में लगी है। वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से लूटकांड में शामिल हथियार और लूटी गई बाईक को बरामद कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट