रायगढ़

दहेज प्रताडऩा, पति पर जुर्म दर्ज
01-Sep-2021 6:10 PM
दहेज प्रताडऩा, पति पर जुर्म दर्ज

रायगढ़, 1 सितंबर। दहेज के नाम पर नवविवाहिता को प्रताडि़त करने के मामले में पुलिस ने उसके पति के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना केडार क्षेत्र की महिला द्वारा उसके ससुरालवालों पर दहेज पर कम सामान और बेकार क्वालिटी का लायी है कहकर प्रताडि़त करने संबंधी शिकायत पत्र की जांच पर उसके पति के विरूद्ध दहेज प्रताडऩा का अपराध दर्ज  कर विवेचना में लिया गया है।  पीडि़ता ने बताया कि उसका विवाह मई 2019 को ग्राम बरभांठा निवासी विक्रम अजय  बुधराम उम्र 25 साल के साथ सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार हुआ है। 

ससुराल में एक सप्ताह अच्छे से रही, उसके बाद ससुरालवाले दहेज में कम सामान लायी है और सामान की क्वालिटी ठीक नही है कहकर ताना देने लगे। पति शराब पीकर अश्लील गाली गलौज करता मोटर सायक, वाशिग मशीन, सौफा सेट नहीं दिये हैं कहकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। तब मायके जाकर माता पिता व पडोसियो को बताई। माता पिता उनके मांगो को पूरा करने मे असमर्थत थे जिसके कारण ससुराल वापस गई तो ससुराल वाले घर से बाहर निकाल दिये और कोई भी लेने नहीं आया। पीडि़ता के शिकायत पत्र पर उसके पति के विरूद्ध धारा 498(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट