रायगढ़

रायगढ़, 29 अगस्त। इस साल 30 अगस्त को पड़ा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर महादिव्य योग बन रहा है। जो भगवान कृष्ण की उपासना करने वाले सभी लोगों के लिए कल्याणकारी साबित होने वाला है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए गढ़उमरिया के आचार्य पंडि़त संतोष नंदे ने बताया कि इस साल 30 अगस्त सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पड़ रहा है, जो रोहणी नक्षत्र वृष चंद्रमा होना अति शुभ है। इस अमृत बेला में श्री कृष्ण का नाम, कीर्तन, जाप, वत्र, पूजा, भजन, तन-मन धन से करने वालों को और इस शुभ अवसर पर कान्हा जी के चरणों में शरणागत होनें वाले भक्तों के लिए अत्यंत शुभ है।
उन्होने बताया कि अष्टमी तिथि 1.59 रात तक रहेगी। रोहणी नक्षत्र प्रात: 6.59 से तथा वृष चंद्रमा दिन रात होनें के कारण सब के लिए कल्याणकारी है। इस तिथि को सुर्योदय का समय 5 बजकर 21 मिनट तथा सूर्यास्त का समय 5 बजकर 52 मिनट है।
इस दिन भगवान श्री कृष्ण को समर्पित ओम नमो, भगवते बासुदेव: मंत्र का जाप सभी के लिए तथा जगतकल्याण के लिए फलदायी होगा।