रायगढ़

सारंगढ़ जिला को शासन का तोहफा
28-Aug-2021 6:03 PM
सारंगढ़ जिला को शासन का तोहफा

सारंगढ़, 28 अगस्त। 15 अगस्त को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की घोषणा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। इसके साथ ही साथ सारंगढ़ जिला को अमलीजामा पहनाने के लिए शासन द्वारा विद्युत फिटिंग वाहन की व्यवस्था शासन द्वारा की गई । 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निविदा विद्युत फिटिंग वाहन के लिए आमंत्रित की गई थी। जिस निविदा के आधार पर 31 लाख रुपए में विद्युत फिटिंग वाहन खरीदी गई। उक्त वाहन में बैठकर कहीं पर का लाइट कुछ मिनट में बदली जा सकती है। विद्युत में आने वाले रुकावट को भी कुछ मिनट में ठीक किया जा सकता है  अब यह कहा जा सकता है की सारंगढ़ जिला बनने के बाद विद्युत विभाग को निसेनी के सहारे किसी भी खंभा में चढक़र लाइट ठीक करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसे शासन की ओर से सारंगढ़ जिला को गिफ्ट माना जा सकता है। सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े उक्त वाहन का पूजन कर उद्घाटन करेंगी।
 


अन्य पोस्ट