रायगढ़

युवती की खुदकुशी में युवक पर एफआईआर
27-Aug-2021 3:24 PM
युवती की खुदकुशी में युवक पर एफआईआर

 

प्रेम प्रसंग के बाद दूसरी लडक़ी से की थी सगाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अगस्त।
युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में जांच उपरांत पुलिस ने आत्महत्या के प्रेरित करने वाले युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को थाना घरघोड़ा में 21 वर्षीय युवती ने घर के सिलिंग पंखे में अपनी ओढऩी से फांसी लगाकर मौत की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच में पाया गया कि उरांवपारा घरघोड़ा में रहने वाला भोलू उरांव का युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। भोलू उरांव युवती को शादी का सपना दिखाकर मुकर गया और दूसरी लडक़ी के साथ सगाई रचाया। जिसकी जानकारी युवती को होने पर उसने भोलू उरांव को कॉल तथा व्हाट्सएप मैसेज कर धोखा देने का कारण पूछी तो भोलू उरांव उसके चरित्र पर लांछन लगाने लगा, दोनों के बीच विवाद पर युवती मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर मान सम्मान को ठेस पहुंचने से आत्मग्लानि वश आत्महत्या का कदम उठाई। मर्ग जांच पर आरोपी भोलू उरांव के  विरूद्ध धारा 306 का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी भोलू उरांव (240 उरांवापारा घरघोड़ा के विरूद्ध पर्याप्त सबूत जुटाकर आज आरोपी भोलू उरांव को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट