रायगढ़

जेल परिसर में मनाया रक्षाबंधन
26-Aug-2021 7:26 PM
जेल परिसर में मनाया रक्षाबंधन

सारंगढ़, 26 अगस्त। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है ,लेकिन जेल में बंद कैदी अपने परिवार से दूर रहते हैं। इसे देखते हुए शहर के समाजसेवी सतीश यादव एवं उनके सहयोगी प्रतिमा देवी देवांगन, आशीष केसरवानी, ईसान यादव, राजगोपाल प्रिंस गोपाल एवं उनके सहयोगियों ने कैदियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।  विदित हो शहर के समाजसेवी सतीश यादव के नेतृत्व में सभी मंगलवार को जेल पहुंचें। यहां उन्होंने जेल में बंद कैदी भाइयों की कलाई पर प्यार भरा बंधन बांधा एवं मिष्ठान वितरण किया। समाजसेवी सतीश यादव ने बताया कोरोना नियमों का पालन करते हुए कैदी भाइयों को राखी नहीं बांध सके तथा रक्षा सूत्र और उनके लिए मिठाइयां वहीं जेल में ही छोड़ कर उन्हें आना पड़ा। जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने पहुंची बहने अपने भाइयों से नहीं मिल सकी और उनकी आंखों से आंसू छलक आए। जेल अधिकारी का कहना था कि कोरोना और संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर यह अनुमति नहीं दी जा सकती।


अन्य पोस्ट