रायगढ़
रायगढ़, 25 अगस्त। जिले में अल्प वर्षा के कारण खेती किसानी का काम पिछडऩे लगा है। जबकि खेतों में कड़ी मेहनत करने के बाद भी फसल नहीं बढऩे से किसानों के सामने समस्याएं खड़ी होने लगी है। आम तौर पर हर साल अगस्त के महीने में लगभग 2 से 3 फीट धान फसल में बाढ़ आ जाती है। लेकिन इस बार अधिकांश खेतों में धान की फसल महज 2 से 3 इंच ही बढ़ पाई है।
इस समस्या को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने जिला मुख्यालय के पास स्थित गांव नावापाली, बोइरडीह के किसानों से चर्चा की तो पाया कि इलाके में सूखे की संभावना से किसानों के हाँथ.पांव फूलने लगे हैं। अल्प वर्षा के कारण जहां खेत सूखने लगे हैं, वहीं क्षेत्र के नदी.नाले और तालाबों में पानी बेहद कम उपलब्ध है। किसानों का कहना है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो गांव के सभी तलाब बमुश्किल सितंबर अक्टूबर में ही सूख जाएंगे। स्थानीय किसानों की उम्मीदें अब टूटने लगी है, अब उन्हें सरकार से सहायता की अपेक्षा हैं।


