रायगढ़

गारे कोयला खदान में पकड़ाया ओवर लोड वाहन
20-Aug-2021 8:11 PM
गारे कोयला खदान में पकड़ाया ओवर लोड वाहन

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 अगस्त। जिले के गारे कोयला खदान में आज दोपहर ओवर लोड से भरी दो वाहने सुरक्षा प्रहरी ने जांच के दौरान पकड़ी और इस मामले में कार्रवाई के बजाए गारे के मैनेजर व अन्य अधिकारी अपनी गलती छुपाने े लिए मामले में लीपापोती करने में लग गए हैं जानकार सूत्रों के अनुसार एसईसीएल द्वारा संचालित गारे कोयला खदान से अक्सर ओवर लोड कोयले की गाडिय़ां यहां के अधिकारियों की सेटिंग से निकलती है और बड़े लेनदेन से कोयला चोरी का यह खेल लगातार जारी है।

आज जब सुरक्षा प्रहरी ने फिर से जांच के दौरान दो वाहनों में क्षमता से अधिक कोयला परिवहन करते हुए पकड़ा तो गारे कोयला खदान के जिम्मेदार अधिकारी इस अफरा-तफरी में कार्रवाई के बजाए पल्ला झाड़ते नजर आए और कोयला चोरी की वारदात को छुपाने के लिए सुरक्षा प्रहरी को दबाव डालकर पकड़े गए वाहन को छोडऩे के लिए आदेश देते नजर आए। सूत्र यह भी बताते हैं कि  तमनार ब्लाक स्थित गारे पेलमा कोयला खदान से लगातार ओवर लोड़ कोयले से लदी गाडिय़ां यहां के जिम्मेदार अधिकारियों की सेटिंग की वजह से निकल रही है और ऐसे कोयला चोरी को रोकने की बजाए कोयला चोरी करने वाले ट्रांसपोर्टर और अधिकारी पुलिस को भी गुमराह कर रहे हैं। मामले की जांच होती है तो कई ट्रांसपोर्टर और एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारी बेनकाब होंगे। इस मामले में एक गाड़ी का नंबर सामने आया है जिसका नंबर सीजी 13 यूजी 8644 है और दूसरी गाड़ी की भी जांच जारी है।


अन्य पोस्ट