रायगढ़

9 किलो गांजा व 20 लीटर महुआ शराब जब्त
18-Aug-2021 5:41 PM
9 किलो गांजा व 20 लीटर महुआ शराब जब्त

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अगस्त।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरिया थाना प्रभारी विवेक पाटले एवं टीम के द्वारा क्षेत्र में अवैध कार्यों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर एक बार फिर सरिया पुलिस द्वारा गांजा व कच्ची महुआ शराब पर कार्रवाई की गई है।

कल पुलिस को सूचना मिली थी कि मप्र तरफ का एक व्यक्ति ओडिशा तरफ के किसी गाड़ी से उतर कर सरिया बस स्टैण्ड में एक काले रंग का बैग पकड़ा हुआ है तथा बस का इंतजार कर रहा है बैग के अंदर गांजा रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक काले कलर के बैक के अंदर 9 किलोग्राम अवैध गांजा कीमती 45000 रु मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

इसी तरह मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक डोगरी ओडिशा से अपाचे मोटर सायकल में कच्ची महुआ शराब लेकर नेतनांगर लेकर जाने वाला है जो भठली रास्ता से होकर जाएगा। सुचना मिलते ही पुलिस सडक़ पर घेराबंदी करने पहुंची। तभी संदेही युवक पहुंचा। 

पुलिस रोक कर पुछताछ की तो अपना नाम निताई गुप्ता उम्र 20 वर्ष  मिडमिडा चौकी जुटमिल थाना कोतवाली का रहने वाला बताया। जिसका तलासी लेने पर बाइक में बंधा नीला रंग का बडा डिब्बा जिसमें भरी हुई 60 लीटर एवं छोटा डिब्बा में 20 लीटर जुमला 80 लीटर कीमती 16000 रूपये का अवैध महुआ शराब व बाइक की जब्ती की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट