रायगढ़
निर्दोष ग्रामीणों को थाने लाकर मारपीट करने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अगस्त। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिंजकोट के उप सरपंच पालूराम सिदार के साथ आसपास के 6 गांवों के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर चक्रधरनगर थाने में आदिवासियों को जबरन हथकड़ी लगाकर रात भर रखने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों द्वारा एसपी अभिषेक मीणा को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज रोड व बिंजकोट से मिडमिडा मार्ग पर युवक युवती जोड़ा बना कर घूमने जाते हंै। उनके साथ लूटपाट व अन्य प्रकार के अपराध घटित होते हंै। अपराध घटित होने पर पुलिस गांव के बेकसूर लोगों को उठाकर ले जाती है और बेकसूर लोगों को अपराध कबूल करने दबाव डाला जाता है। गत रविवार को भी बिंजकोट के उप सरपंच पालूराम सिदार, ईश्वर चन्द्र सिदार, गोलूराम सिदार को चक्रधर नगर पुलिस द्वारा पूछताछ के नाम पर थाना लाया गया और गालियां देते हुए मारपीट की गई। यही नहंी बेकसूर होने के बावजूद उन्हें रात भर हथकड़ी पहना कर रखा गया। बिना किसी गुनाह के पुलिस द्वारा उन पर अपराध में शामिल होना कबूल करने के लिए दबाव डाला गया। यह कतई उचित नहीं है और ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए ‘छत्तीसगढ़’े संवाददाता ने जब थाना प्रभारी चक्रधर नगर अभिनवकांत सिंह से चर्चा करने के लिए उन्हें फोन लगाया तो संपर्क नहीं हो पाया।


