रायगढ़
हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण की मौत
11-Aug-2021 9:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धरमजयगढ़ क्षेत्र के ओंगना गांव की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अगस्त। हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के ओंगना गांव की है। मामले की जानकारी लगने के बाद विभागीय अमला मौके पर पहुंच कर आगे की प्रक्रिया में जुट गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब दो बजे एक हाथी जंगल से निकल कर ओंगना गांव में पहुंचा और बेहद संकरी गली से गुजरते हुए मोहित राम यादव के घर के आंगन में पहुंचा और इसी दरमियान मोहित राम भी लघुशंका करने बाहर निकला और जंगली हाथी का मोहित से सामना हो गया और हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की जानकारी वन अमला को लगी तो मौके पर पहुंच कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


