रायगढ़

ईंटभट्टा के पास जुआ खेलते महिला समेत 8 पकड़ाए
10-Aug-2021 7:23 PM
ईंटभट्टा के पास जुआ खेलते महिला समेत 8 पकड़ाए

25 हजार नगदी-4 दुपहिया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 10 अगस्त।
पुसौर पुलिस ने पुटकापुरी र्इंट भ_ा के पास 8 जुआरियों को पकड़ा है, जिनमें एक महिला भी शामिल हंै।
पुलिस के अनुसार थाना पुसौर अंतर्गत पुटकापुरी में र्इंट भ_ा के पास जुआ की सूचना पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक विजय पैंकरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शाम करीब 17:30 बजे जुआ फड के पास घेराबंदी कर रेड किया गया। इस दौरान आरोपी अनिल अग्रवाल छोटे अतरमुड़ा,  रामधिरज निषाद कैदीमुड़ा, रविदास महंत मि_ूमुड़ा, चंदन लाल साहू केलोबिहार जगन्नाथपुरम, पूर्णचंद साव बालमगोड़ा, प्रकाश चौहान गोबरसिंघा, जीतराम पटेल देवगांव, तुलसी चौहान रामभाठा जवाहर नगर पकड़े गए। फड़ एवं पास से जुमला रकम 25,410, 52 पत्ती तास एवं घटना स्थल से 3 मोटर सायकल व 1 स्कूटी की जब्ती की गई है। आरोपियों पर थाना पुसौर में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
 


अन्य पोस्ट