रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 अगस्त। पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के आदेश पर संवेदनशील निरीक्षक अमित शुक्ला नगर की सडक़ों में अपनी टीम के साथ निकले। बिना मास्क घूम रहे लोगों और बिना मास्क लगाएं समान विक्रय करने वाले दुकानदारों पर अमित शुक्ला घूम-घूमकर मास्क की महत्ता को बताएं।
निरीक्षक अमित शुक्ला ने बताया कि कोरोना की स्थिति कम हुई है, लेकिन वह खत्म नहीं हुई है। हमें अभी लंबे समय तक सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण के मामले भले ही तेजी से कम हो रहे हो परंतु किसी भी तरह की लापरवाही हमें फिर भारी पड़ सकती है। अमित शुक्ला ने प्रेस को यह भी बताया कि - रात्रि कालीन घूमने वाले लोग सतर्क को हो जाए और अपना बिना काम के घूमना बंद कर दे, अन्यथा जिस दिन भी पेट्रोलिंग दल के सामने निठल्ला घूमने वाले लोग पकड़े जाएंगे तो उन पर न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी।