रायगढ़

महाकाल शिव का रुद्राभिषेक के साथ की विश्व मंगल की कामना
09-Aug-2021 4:23 PM
महाकाल शिव का रुद्राभिषेक के साथ की विश्व मंगल की कामना

पार्क एवेन्यू सोसायटी में बह रही है भक्ति रस की धारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  9 अगस्त।
जिले की आवासीय कालोनी पार्क एवेन्यू में महिलाओं द्वारा श्रावण मास में निरन्तर भगवान शिव की आराधना के साथ भक्तिरस की धारा बहाई जा रही है। कॉलोनी परिसर में विराजमान भगवान राधा कृष्ण के मंदिर में जहां वर्ष भर कालोनी की माताओं द्वारा पूजन पाठन के साथ कीर्तन भजन की जाती है, वहीं श्रावण मास में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।

शक्ति के प्रतीक भगवान महाकाल की आराधना हेतु श्रावण मास को अत्यधिक पवित्र माना जाता है। वैसे तो शिव की आराधना हर माह,हर तिथि में किया जाता है, पर धार्मिक मान्यता है कि श्रावण मास में शिवशक्ति के साथ इस धरा में रहते है। इसी मान्यता के आधार पर कॉलोनी की नारी शक्ति ने भगवान शिव को रुद्राभिषेक के साथ पूजते हुए विश्व कल्याण की मंगल कामना किये। इस विशेष अवसर पर कालोनी के प्रतिष्टित परिवार रामेश्वर नट बोल्ट के संचालक मुकेश अग्रवाल सपत्नीक (रंजना अग्रवाल) जजमान रहे वही विधि विधान से पूजन का कार्य मनीष महाराज द्वारा सम्पन्न कराया गया।

कालोनी की निर्मला अग्रवाल, विमला अग्रवाल,कृष्णा, रुक्मणि अग्रवाल, मीना अग्रवाल,सुशीला नहाडिया,विमला वर्मा,शशि अग्रवाल,सरिता अग्रवाल,कविता अग्रवाल(अध्यक्ष महिला विंग)सहित मोहनलाल अग्रवाल,बजरंग बेरीवाल,नटवर अग्रवाल का उपरोक्त पूजन कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही।  
 


अन्य पोस्ट