रायगढ़
रोजगार पाने एनटीपीसी प्रभावितों का अनशन जारी
08-Aug-2021 7:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 8 अगस्त। नौकरी की मांग को लेकर पिछले 2 तारीख से अनशन आज भी जारी है और युवाओं की तबियत बिगड़ती जा रही है। धरना स्थल पर 5 युवाओं की तबियत बिगडऩे पर उन्हें छपोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक है। अस्पताल में भर्ती होने वालों में भरत प्रधान, नारायण साव, पीताम्बर, गोसाई और श्याम कुमार प्रधान हैं। अनशनकारियों के बताए अनुसार जब अनशनकारियों को छपोरा अस्पताल में लाया गया, तब वहां पदस्थ डॉ मंजूषा शर्मा द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया और जब बीएमओ को इसके बारे में पता चला तब उन्होंने डॉ मंजूषा को तत्काल अनशनकारियों का इलाज शुरू करने का आदेश दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे