रायगढ़

रायगढ़, 6 अगस्त। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा नकबजनी के आरोपीको गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी अपने पड़ोसी के घर के आलमारी से 50 हजार रूपये की चोरी कर फरार था।
घटना के संबंध में 1 जुलाई को सत्यवती पटेल पति नरेश पटेल उस 31 वर्ष निवासी बालसमुन्द्र पहाड़ मंदिर रायगढ़ रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 जून की सुबह 8 बजे इसका पति घर पर टीव्ही देख रहा था और वे अपनी मां के घर पड़ोस में गई थी। उसी समय पड़ोसी गौतम साव और गजानन सोहरा इनके घर आकर टीवी देख रहे थे। उसी दिन बैंक में पैसा जमा करने के लिये अलमारी में रखे पर्स को देखी तो पर्स था किंतु उसमें रखा हुआ 50 हजार रूपये नही था, शंका पर गौतम साव से पूछे तो बोला कि रूपये नहीं निकाला हूं। गजानन सोहरा से पूछने पर बताया कि जब नरेश पटेल थोड़ी देर के लिये बाथरूम गया तो गौतम साव अलमारी में से पैसे निकाल कर भाग गया। चोरी के रिपोर्ट बाद से गौतम फरार था, जिसे मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है।
आरोपी द्वारा चोरी स्वीकार कर आधे रूपये नरेश पटेल को लौटा देना, कुछ खर्च हो जाना बताया है जिससे 1500 नकद रूपये बरामद किया गया है। आरोपी को नकबजनी के दर्ज अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।