रायगढ़
अनियमितता, पांच क्रशर सील
06-Aug-2021 4:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 6 अगस्त। जिले के सारंगढ़ अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत गुडेली में माइनिंग विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। वहीं रायगढ़ से खनिज अधिकारी राकेश वर्मा और उमेश भार्गव अपने दल बल के साथ गए और 5 क्रेशरों को सील कर दिया।
इन क्रेशर उद्योगों में भारी अनियमितताओं के साथ सरकार को राजस्व को हानि पहुंचाने के लगातार शिकायतें हो रही थी। खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भूपेंद्र चंद्राकर के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारी ए बारीक, इंस्पेक्टर उमेश भार्गव व राकेश ने दबिश दी तो उन्हें काफी खामियां नजर आई। भारी अनियमितता पाए जाने पर रायगढ़ मिनरल्स, सालासर मिनरल्स, मां बंजारी क्रेशर, हर्ष मिनरल्स व अग्रोहा क्रेशर को सील कर जांच शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे