रायगढ़

12 घंटे के भीतर सूने मकान में चोरी का एक आरोपी गिरफ्त में
05-Aug-2021 5:10 PM
12 घंटे के भीतर सूने मकान में चोरी का एक आरोपी गिरफ्त में

3 गैस सिलेंडर बरामद, फरार आरोपियों की तलाश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अगस्त। 
खरसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत मौहापाली के सूने मकान में चोरी करने घुसे आरोपियों में एक आरोपी को चौकी खरसिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिससे चोरी की 3 नग गैस सिलेंडर की जब्ती की गई है, चोरी में शामिल पांच आरोपी फरार है, जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।

खरसिया पुलिस पिछले 1 माह के अंतराल में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, जिससे चोरी-नकबजनी के दर्ज 10 पंजीबद्ध अपराधों का पटाक्षेप हुआ। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस द्वारा लाखों रुपए की मशरूका की बरामदगी की गई है। 
बुधवार की सुबह चौकी प्रभारी खरसिया को सुबह करीब 6 बजे डायल 112 आरक्षक द्वारा मौहापाली सूने मकान में चोरी की घटना की सूचना दिया गया। चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर स्टाफ के साथ पहुंचे। खरसिया पुलिस सूचनाकर्ता एवं घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर मौहापाली रोड के सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई, इसी बीच मुखबिर सूचना पर मौहापाली के कृष्ण कुमार सोनवानी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया, जिसमें उसने 03 अगस्त की रात्रि अपने पांच साथी अर्जुन राजपूत, लाला राजपूत, नीले, बसंत एवं अर्जुन राजपूत का दोस्त के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मौहापाली में एक सूने मकान में से गैस सिलेंडर, कंप्यूटर, सेटअप बॉक्स, वाईफाई, मोबाइल की चोरी करना बताया। आरोपी को बंटवारे में मिले 3 गैस सिलेंडर का मिलना बताया। आरोपी के मेमोरेंडम पर तीन नग गैस सिलेंडर की जप्ती चौकी खरसिया द्वारा किया गया है। 

चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम एवं स्टाफ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये उनके ठिकानों पर दबिश  दी जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट