रायगढ़
बाईक से शराब का अवैध परिवहन, एक गिरफ्तार
02-Aug-2021 5:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 अगस्त। छाल पुलिस ने बाईक से शराब का अवैध परिवहन करते एक युवक के पास से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है।
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में 31 जुलाई को छाल पुलिस द्वारा ग्राम गडाईनबहरी रोड पर ग्राम कुडेकेला के नारायण पाण्डेय (39)को मोटरसायकल पर अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से एक थैला में आईकोन अंग्रेजी शराब 70 पाव , 10 बाटल खजुराहो बियर कुल 19 लीटर 100 मिली शराब कीमती 10,500- मिला जिसे उसके बिना नम्बर मोटर सायकल पैशन प्रो के साथ जब्त किया गया है। आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


