रायगढ़
सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे, रोज हो रहे हादसे, आंदोलन की चेतावनी
01-Aug-2021 8:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जुलाई। जर्जर सडक़ों पर रोजाना छोटी या बड़ी दुर्घटनाएं आम हो चली है। सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। अब इस मामले को लेकर गोरखा, खैरपुर, भगवानपुर के लोग अपने पार्षद के नेतृत्व में सडक़ों पर उतरने की चेतावनी दे रहे हैं।
ग्रामीण इलाकों से जुड़े पार्षद तथा पंचायत के लोग सीधे अपने इलाके की सडक़ों का वीडियो, फोटो भेजकर बता रहे हैं कि उनके इलाके की भी सडक़ें बदहाल हो गई है और यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।ढिमरापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरखा, भगवानपुर, खैरपुर के युवाओं ने जर्जर सडक़ को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 15 दिवस के भीतर सडक़ निर्माण का काम शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन या चक्काजाम की चेतावनी दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


