रायगढ़

कोविड ड्यूटी में लापरवाही पंचायत सचिव की सेवा समाप्त
01-Aug-2021 8:25 PM
कोविड ड्यूटी में लापरवाही  पंचायत सचिव की सेवा समाप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अगस्त।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने जनपद पंचायत घरघोड़ा ग्राम पंचायत भेंगारी के पंचायत सचिव  संतराम राठिया को कोविड जैसे कार्य लापरवाही बरतने एवं पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण सेवा से पदच्युत किया है।

ज्ञात हो कि विभागीय जांच अधिकारी द्वारा 15 जुलाई को जांच प्रतिवेदन किया गया। जांच आरोप में पंचायत सचिव संतराम राठिया वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं स्थानांतरण फलस्वरूप ग्राम पंचायत भेंगारी का प्रभार ग्रहण न कर उच्चाधिकारियों के आदेश एवं निर्देशों का अवहेलना किया जाना पाया गया। संतराम राठिया को अंतिम सूचना देते हुए अभ्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु पत्र जारी किया गया जिसकी तामिली 18 जुलाई को प्राप्त हुई। इनके द्वारा पत्र प्राप्ति के बावजूद भी समयावधि में अभ्यावेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। 

उक्त परिस्थिति के परिपेक्ष्य में छ.ग.पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील)नियम 1999 के 5 शास्तियां (ख)(सात)के तहत  संतराम राठिया (निलंबित)ग्राम पंचायत सचिव को सेवा से पदच्यूत किया जाना, जो सामान्यतरूभावी नियोजन के लिए अनर्हता होगी शास्ति अधिरोपित की जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 
 


अन्य पोस्ट