राष्ट्रीय
किसान प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक चलेगा : राकेश टिकैत
10-Feb-2021 6:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 10 फरवरी| भारतीय किसान यूनियन(बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो किसान प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक के लिए चलेगा। टिकैत ने आईएएनएस को बताया, "अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी, तो हम 2024 तक भी धरने पर बैठे रहेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "जब तक तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है, एमएसपी पर एक कानून नहीं बनाया जाता है और स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं किया जाता है, हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे।"
टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार केवल कमीशन एजेंटों को लाभान्वित कर रही है।
जब किसान प्रदर्शन के कारण दिल्ली के लोगों को हो रही असुविधा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोग खुद इस आंदोलन का हिस्सा हैं।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे