महासमुन्द

ट्रक की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत
18-Mar-2021 5:19 PM
ट्रक की चपेट में बाइक  सवार युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 मार्च।
बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग के पास स्थित मालधक्का के पास  बुधवार की रात करीब 9.30 बजे मोटरसाइकिल सवार एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे युवक की मौत हो गईं। मृतक की पहचान समाचार लिखते तक सुबह साढ़े 11 तक नहीं हो पाई है।  ज्ञात हो कि बेतरतीब खड़े ट्रकों के कारण यहांं पर आए दिन घटना होती रहती है। नेशनल हाइवे 353 में के किनारे 2 साल बीत जाने के बाद भी साइड सोल्डर में मुरूम नहीं डाला गया। जिसके बाइक सवार अपनी बाइक से नहीं उतार पाते हैंं। सडक़ किनारे गड्डे हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैंं।
 


अन्य पोस्ट